Monday, January 24, 2022

Best Neurotherapy in Delhi | Neurotherapy Training | Neurotherapy Training Course | Aarogyapeeth

 सत्य कथा

अपने प्यारे भारत की मुख्य बड़ी 2 ज्वलंत समस्या है , नं० एक  पिछले 50 वर्षों से कई बीमारियाँ महामारी का रूप लेती जा रही हैं जिसमें शुगर, बीपी, केंसर, गर्दन, कमर दर्द, कन्धा दर्द, मोटापा गैस एसिडिटी माइग्रेन आदि में घुटना दर्द सबसे भयंकर है ये तो एक कदम जिंदगी की चाल ही रोक देता है सारे अरमान ख़त्म कर देता है | वर्तमान के हालात बताते है की ये देश की 100% अवादी को होना ही है | घुटना दर्द का वर्तमान एलोपेथ का खर्चा 5 से 7 लाख रुपया प्रति व्यक्ति है जिसे देश की 80% से अधिक आवादी किसी भी हालात मैं नहीं वहन कर सकती | जाएँ तो जाएँ कहाँ |


दूसरी बड़ी समस्या है रोजगारी की | देश के पास जनसंख्या के अनुपात में नोकरी नहीं हैं |  हमारे देश का युवक अपने खानदानी स्किल में भविष्य न दिखाई देने के कारण शहर की ओर नोकरी के लिए भाग रहा है | हमारी स्कूल कोलेज की शिक्षा स्किल रहित होने के कारण युवक को 10 वीं पास करते ही निकम्मा बना कर बेरोजगारी की लाइन में खड़ा कर देती है | 12 वीं के बाद उसे घर के काम में भी शर्म आने लगती है | इसी कारण हमारे युवा ने उनमें भविष्य देखना बंद कर दिया और चल दिए अपना घर का रोजगार छोड़ बेरोजगारी बन बेरोजगार कर्यालय में नाम लिखाने  

इन दोनों समस्याओं को आने से पूर्व ही समाधान करने वाली व्यवस्था हमारी रोजगार व् आरोग्य उन्मुखी सभी प्राचीन परम्पराओं व् चिकित्सा पद्धतियों को पिछले 75 वर्षों में बड़े षड्यंत्र के तहत योजना पूर्वक पीछे धकेला है अपितु उनके वारे में जन मानस में भ्रम व् ग्लानी फेलाकर सम्पूर्ण समाप्त करने का कार्य हुआ है| आज ये कार्य पिछड़ चुका है|  चाहे इसमें बहुत ताकत है लेकिन आज का जन मानस इसे हेय दृष्टि से ही देखता है अर्थात सम्मान की दृष्टि से नहीं देखता |

आरोग्य पीठ ने इन प्राचीन पद्धतियों के संरक्षण व् सम्वर्धन का बीड़ा उठाया है | न्यूरोथैरेपी को आदर्श के रूप में आगे रखा है | इस स्वदेशी प्राचीन विज्ञानं को आरोग्य व् आजीविका के लिए आशा की किरण बनाने विश्व के सर्वोच्च शिखर तक ले कर जाना है| ये तभी सम्भव होगा जव हम आरोग्य पीठ के नवरत्न इस कार्य के लिए परम आवश्यक जीवन मूल्यों को जीने के लिए कटिबद्ध होकर आगेआएंगे | लोगों में फिर से विश्वास जगाने व्के उसे जीतने के लिए हमें उच्च मापदन्डों को स्थापित करना होगा | रोगी की संतुष्टि हमारा प्रथम लक्ष्य होगा | एक स्वच्छ व् पवित्र वातावरण में सेवा भावना से विना छुआछूत के बड़ी विनम्रता से उसके मंगल की कामना करते हुए श्रद्धा व् समर्पण से कार्यरत होंगे तो कस्टमर ( रोगी ) संतुष्ट भी होगा व् परिणाम भी मिलेगा| | यह विज्ञानं अपने आप ही समाज में स्थापित होकर आशा की किरण वन जायेगा |

सौभाग्य से हम न्यूरो थैरेपी को भारत सरकार से मान्यता दिला कर एक आदर्श के स्थान पर ले कर आचुके हैं |

अब लोग इसमें उपचार कराने आयेंगे तो युवाओं को रोज्गार हेतु सीखने के लिए अधिक कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्यों की इसमें रोगी को सरल व् सफल उपचार मिलेगा तथा युवा को एक श्रेष्ठ रोजगार जहाँ पैसा के साथ साथ सम्मान व् संतुष्टि तीनों अपने ही स्थान पर एक साथ मिल जाएँगी| देश स्वस्थ, निरोगी व् आत्मनिर्भर बन जायेगा |


More View Video Here: https://bit.ly/3nQBvqE


Sunday, January 23, 2022

50% भारी छूट, सीखें न्यूरोथैरेपी,,गणतंत्रदिवस ओनलाइन एडविशन कासुनहरा मौक़ा,अभी call करें 9958584398

 देश की एकता और अखंडता को समर्पित 'गणतंत्र दिवस' की आपको हार्दिक शुभ कामना।केवल एक दिन की देशभक्ति न दिखा कर अपने देश के स्वास्थ्य व रोज़गार की गारंटी देती नयूरोथेरेपी व पारम्परिक चिकित्साओं को जन जन तक पहुँचा कर देश को स्वस्थ व समृद्ध बनाने के वाहक बनें।वंदेमातरम

More View Video: https://www.youtube.com/watch?v=9PFaSgoZaSo

http://aarogyapeeth.com/

Friday, September 3, 2021

न्यूरोथेरेपी कौन सिख सकता है | Neurotherapy Online Course | Call: 9958584398, 7799764765 | न्यूरोथेरेपी सीखें


 कैसे आप न्यूरोथेरेपी सिख सकते है , न्यूरोथेरेपी किन लोगो को सीखना चाहिए, न्यूरोथेरेपी सिख कर कैसे आप रोजगार पा सकते है, न्यूरोथेरेपी होता क्या है इस सारे सबालों का जबाब हम दे रहे है इस विडियो में | न्यूरोथेरेपी उपचार के साथ साथ रोजगार का एक सरल और सुगम साधन है, जहा पे आप बहुत ही कम खर्च में एक अच्छा न्यूरोथेरेपिस्ट बन कर दुसरो को लाभ और अपने लिए आय का स्रोत्र बाना सकते हो | तो अब सोचना क्या अभी कॉल करें और अपना सीट बुक करें |

ट्रेनिंग कॉल : 9958584398 | 7799764765

Thursday, September 2, 2021

Tango Me Dard Ho To Kya Karna Chahie | Treatment Call: 9650611711 | Tang Dard Ka Ilaj | स्लिप डिस्क के कारण | Training Call: 9958584398

 


📚About this video: कैसा होता है स्लिप डिस्क का दर्द ? | यदि कोई व्यक्ति स्लिप्ड डिस्क से पीड़ित है, तो उसे ठीक होने में समय लगता है। लेकिन आरोग्यपीठ लाया है आपके लिए बहुत ही कम समय में इस दर्द से निजात पाने का तरीका और वो है न्यूरोथेरेपी | अगर आप भी है ऐसे दर्द से परेशान तो अभी कॉल करें | दिल्ली केंद्र : 9650611711 वृन्दावन केंद्र : 8800509037

Wednesday, August 18, 2021

Back Pain Treatment | 100% पीठ दर्द का इलाज | पीठ का दर्द कैसे ठीक करें | Treatment - 9650611711

 


📞Contact us for Treatment & Training For Training: 9958584398 For Treatment: 9650611711 Kindly call between 09:30 Hrs to 18:00 Hrs from Monday to Saturday भारत के जाने-माने न्यूरोथैरेपी विशेषज्ञ और राष्ट्रपति भवन में पूर्व स्वास्थ्य सलाहकार - आचार्य राम गोपाल दीक्षित जी |

Monday, August 16, 2021

Sciatica Pain Treatment | Sciatica Dard Ka Ilaj | साइटिका दर्द का इलाज 100 % | Treatment: 9650611711

 


साइटिका दर्द से आप है परेशान | तो यह विडियो आपके लिए है | इस विडियो में साइटिका दर्द से होने वाली परेशानी, लक्षण और उपाय के बारे में बतया गया है | अगर आप भी साइटिका दर्द का इलाज करबाना चाहते है तो अभी इस नंबर पे कॉल करें 9650611711 और साइटिका के दर्द से अपने को ठीक करें |

📞Contact us for Treatment & Training For Training: 9958584398 For Treatment: 9650611711 Kindly call between 09:30 Hrs to 18:00 Hrs from Monday to Saturday भारत के जाने-माने न्यूरोथैरेपी विशेषज्ञ और राष्ट्रपति भवन में पूर्व स्वास्थ्य सलाहकार - आचार्य राम गोपाल दीक्षित जी |